मुंबई और चेन्नई (CSK vs MI) के बीच खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज के पहले मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच में नहीं उतरने का फैसला किया. उनकी जगह किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 'ब्लू आर्मी' की कप्तानी की. रोहित शर्मा को इंजरी थी और इसकी वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया.
IPL 2021 के दूसरे फेज़ में चेन्नई की 'किंग' जैसी शुरुआत, मुंबई की टीम को 20 रन से हराया
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हाल में इंग्लैंड दौरे के दौरान घुटने में लगी चोट लग गई थी. जिससे वो पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. यही वजह है कि 'हिटमैन' ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ रविवार को मैच में नहीं उतरने का फैसला किया. हालांकि टीम के कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने कहा कि रोहित को इंग्लैंड में मामूली चोट लगी थी इसलिए हमने सोचा कि 2 दिन और ज्यादा एहतियात बरतते हैं.’ यानी रोहित अगले आईपीएल मैच में खेलेंगे.
बता दें कि मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला अब 23 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा.