IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है. शनिवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) ने मुंबई को 4 विकेट से मात दी. इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर आ गई है. टीम के 12 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं.
IPL 2021: बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को चार विकेट से दी मात
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के बल्लेबाजों को दिल्ली के खिलाफ मिली हार का जिम्मेदार ठहराया. रोहित ने कहा कि हम अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेल रहे हैं. इसी वजह से हम अब तक प्लेऑफ में नहीं पहुंचे. उन्होंने आगे कहा कि अगर आपके बल्लेबाज रन नहीं बनाते हैं, तो मैच जीतना मुश्किल हो जाता है. उम्मीद है कि बचे हुए दो मुकाबलों में हम अपनी पहचान के मुताबिक खेल पाएंगे.
बता दें कि प्लेऑफ (IPL 2021 Playoffs) की दौड़ में बने रहने के लिए मुंबई को हर हाल में अपने बाकी बचे दोनों लीग मैच जीतने होंगे. साथ ही मुंबई की किस्मत दूसरे टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करती है.