बैंगलोर (RCB ) ने रॉयल अंदाज में राजस्थान (Rajasthan) को सात विकेट से रौंदते हुए शानदार जीत हासिल की और क्वालिफायर का टिकट लगभग पक्का कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने इविन लुईस के 58 और यशस्वी जायसवाल के 31 रनों की बदौलत बैंगलोर को 150 रनों का टारगेट दिया था.
ये भी पढ़ें । Champions League: मेसी के शानदार गोल की बदौलत PSG विजयी, मैनचेस्टर सिटी से लिया हार का बदला
हर्षल पटेल ने शानदार तीन विकेट चटकाए और राजस्थान के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी.टारगेट का पीछा करने उतरी बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली और श्रीकर भारत ने 44 रन बनाकर टीम की जीत पर मुहर लगा दी.