बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब (Punjab) ने कोलकाता (Kolkata) को पांच विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर के 67 और राहुल त्रिपाठी के 34 रनों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 165 रन लगा दिए. अर्शदीप सिंह ने तीन और रवि बिश्नोई ने दो विकेट लेकर कोलकाता के बल्लेबाजों को खासी परेशानी में डाला.
ये भी पढ़ें । Brazilian legend: 27 दिन बाद पेले हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, घर पहुंचकर जताई खुशी
टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल एक छोर पर डटे रहे और 67 रनों की अहम पारी खेली तो मंयक अग्रवाल ने भी उनका बखूबी साथ दिया और 40 रन बनाए. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच पहली विकेट के लिए 70 रनों की पार्टनरशिप हुए लेकिन उसके बाद गेंदबाजों ने कोलकाता की मैच में वापसी कराई. शाहरुख खान ने 9 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेल पंजाब की टीम को मुश्किल से उबारा और जीत पर मुहर लगा दी.