IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया. खास बात तो यह है कि KKR की IPL में यह 100वीं जीत थी, जिसे लेकर बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी खुशी से झूम उठे. शाहरुख खान ने KKR की जीत को लेकर ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने अपनी टीम की खूब सराहना भी की है. किंग खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स की IPL में हुई 100वीं जीत को लेकर खुशी जताई और लिखा कि IPL की 100वीं जीत को लेकर काफी खुशी हुई. लड़कों ने बहुत ही अच्छा काम किया है. असल में सभी कमाल के हैं. बता दें कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस खास क्लब में शामिल हो गई है.