सुपर संडे के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर प्लेऑफ (playoff) में जगह बना ली. ग्लेन मैक्सवेल की 33 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी की बदौलत बैंग्लोर ने स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट खोकर 164 रन लगा दिए. मोहम्मद शमी और हेनरिक्स ने तीन-तीन विकेट झटके.
ये भी पढ़ें । Women’s Test: ड्रॉ रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट मैच, स्मृति मंधाना बनीं 'प्लेयर ऑफ द मैच'
टारगेट अचीव करने के लिए कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने सधी हुई पारी खेली और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप हुई और उनकी राह आसान नजर आने लगी लेकिन युजवेंद्र चहल ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज मैच का रुख बदल दिया. तो वहीं जियॉर्ज गार्टन और शाहबाज़ अहमद के खाते में भी 1-1 विकेट आया और विराट ब्रिगेड ने प्लेऑफ में एंट्री कर ली.