IPL 14 के दूसरे हिस्से में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को तगड़ा झटका लग सकता है क्योंकि टीम के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) का खेलना तय नहीं है. खबरों के मुताबिक मुजीब उर रहमान को अब तक UAE का वीजा नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें । Ashes Series: एशेज सीरीज का बहिष्कार कर सकते हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह?
फ्रेंचाइजी से जुड़े एक अधिकारी ने जानकारी दी कि मुजीब IPL के बाकी बचे मैचों के लिए UAE में टीम के साथ जुड़ पाएंगे इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद पूरी कोशिश में लगी है कि मुजीब UAE में टीम का हिस्सा हों. सनराइजर्स हैदराबाद की टेंशन को कम करने के लिए स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी टीम के साथ जुड़ गए हैं जो बड़ी राहत है.