IPL 2020 के शुरुआती मुकाबलों से गायब रह सकते हैं ये सितारे

Updated : Aug 02, 2020 12:55
|
Editorji News Desk

19 सितंबर से IPL 2020 का तमाशा शुरू हो जाएगा. लेकिन, ख़बर है कि इस तमाशे के शुरुआती चरण से एबी डी विलियर्स, फैफ डू प्लेसि जैसे साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर नदारद रह सकते हैं. दरअसल, साउथ अफ्रीका में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा है. सारे बॉर्डर सील औ विमान सेवाएं ठप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अफ्रीका में तमाम पाबंदियां सितंबर तक लागू रह सकती हैं. अब अगर ऐसा हुआ तो साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से भी दूर रह सकते हैं.

साउथ अफ्रीकाsouth africaएबी डिविलियर्सIPL 2020आईपीएल 2020आईपीएल 13AB De VilliersIPL 13

Recommended For You