आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. सनराइजर्स ने टूर्नामेंट में धीमी शुरूआत के बाद बेहतरीन प्रदर्शन करके अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाई. टूर्नामेंट के लीग चरण के आखिरी मैचों में आरसीबी को लगातार चार मैच हार का सामना करना पड़ा जबकि सनराइजर्स ने जीत की हैट्रिक लगाई. 'करो या मरो' के आखिरी मुकाबले में मुंबई को दस विकेट से हराकर सनराइजर्स का हौसला सातवें आसमान पर है. वार्नर अभी तक इस सीजन के 14 मैचों में 529 रन बना चुके हैं, जबकि साहा ने तीन मैचों में 184 रन बनाकर साबित कर दिया कि शुरूआती मैचों में उन्हें नहीं उतारकर टीम मैनेजमेंट ने चूक की. दूसरी ओर विराट कोहली की आरसीबी को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा. लगातार चार मैच हारकर टीम का आत्मविश्वास डगमगा चुका है. युवा देवदत्त पडीक्कल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि कोहली और एबी डिविलियर्स को इस मैच में अपेक्षा के अनुरूप खेलना होगा. वहीं गेंदबाजी में नवदीप सैनी की वापसी हो सकती है.