दुबई की फ्लाइट से धोनी का वीडियो VIRAL, इकॉनमी क्लास वाले से बदली सीट

Updated : Aug 22, 2020 13:02
|
Editorji News Desk

चेन्नई से उड़ान भरकर धोनी एंड कंपनी IPL 2020 के लिए दुबई पहुंच चुकी है. सफर के दौरान दुबई वाली फ्लाइट से धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे जॉर्ज नाम के CSK के ही एक मेंबर ने सफर के दौरान अपने अनुभव को बयां करते हुए शेयर किया है. वीडियो में धोनी जॉर्ज की लंबी टांगों को देखकर कहते दिख रहे हैं कि आप बिजनेस क्लास में मेरी सीट पर बैठ जाइए, मैं इकॉनमी में बैठ जाता हूं. बेशक धोनी से ऐसा सुन जॉर्ज हैरान हो गए , जिसका जिक्र ुन्होंने अपने ट्वीट में भी किया. लेकिन भइया यही तो धोनी की खासियत है, कि वो कब किसे चौंका दें पता ही नहीं चलता.

 

 

MS Dhoniएमएस धोनीयूएईआईपीएल 2020IPL 2020

Recommended For You