IPL 2020: ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल को मिली 'गब्बर' की चुनौती

Updated : Oct 21, 2020 14:45
|
Editorji News Desk

इंडियन प्रीमियर लीग में ऑरेंज कैप की रेस काफी रोमांचक हो गयी है. किंग्स इलेवन पंजाब भले ही अपेक्षा के अनुरुप प्रदर्शन करने में असफल रही हो लेकिन इसके दो खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-3 में शामिल हैं. पंजाब के कप्तान केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की रेस में आगे चल रहे हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन ने बैक टू बैक दो शतक जड़कर राहुल को चैलेंज दे दिया है. राहुल के नाम इस सीजन में 10 मैचों में 540 रन हैं. वहीं धवन ने 10 मैचों में 465 रन बनाए हैं. जबकि मयंक अग्रवाल के नाम 398 रन है. खास बात ये है कि राहुल पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल के बैक टू बैक तीन सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं.

Recommended For You