IPL में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से है. जहां राजस्थान अपनी प्लेऑफ (playoff) की उम्मीदें बनाए रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी. तो वहीं, प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी ऑरेंज आर्मी उलटफेर करती नज़र आ सकती है. दरअसल, हैदराबाद को अभी 5 मैच खेलने हैं, लिहाजा वे अन्य टीमों का भी समीकरण बिगाड़ सकती है.
हैदराबाद ने दूसरे हाफ के अब तक खेले दोनों मुकाबले गंवाए हैं, जबकि राजस्थान ने दो में से 1 में जीत का स्वाद चखा है. वहीं IPL इतिहास में दोनों टीमें कुल 14 बार एक दूसरे के आमने-सामने उतरी हैं. जिसमें दोनों ही टीमों ने सात-सात बार जीत दर्ज की है.
हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी दिक्कत उसके अहम खिलाड़ियों का आउट ऑफ फॉर्म होना है. कप्तान विलियम्सन (Captain Williamson), वॉर्नर, मनीष पांडे और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अब तक लय हासिल नहीं कर पाए हैं. जबकि बड़े विदेशी खिलाड़ियों के बिना खेल रही राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है.
ये भी पढ़ें: IPL: बैंगलोर ने 54 रनों से मुंबई को रौंदा, T20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने विराट