बाघ या टाइगर, भारत की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत का एक शाही प्रतीक हैं. 36 जंगली बिल्लियों की प्रजाति में सबसे बड़ा है बाघ. एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की कुल बाघों की आबादी का 70 फीसदी भारत में है. किसी भी देश में इतनी बड़ी संख्या में बाघ नहीं बचे हैं. भारत सरकार की टाइगर जनगणना रिपोर्ट 2018 के मुताबिक, देश में 2967 बाघ हैं, 2014 में इनकी संख्या 2226 थी. दुनिया की लगभग 70% बाघ आबादी के साथ, भारत ने इनकी सुरक्षा के लिए लगभग 38,000 वर्ग किलोमीटर संरक्षित जंगल को समर्पित किया है और इसी मकसद से टाइगर रिजर्व विकसित किए गए हैं जहां आप इन बिग कैट्स को उनके प्राकृतिक आवास में रहते और घूमते-फिरते देख सकते हैं. चलिये बताते हैं आपको कुछ ऐसे ही पार्क और रिजर्व के बारे में.
यह भी देखें: International Tiger Day 2021: आज है अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस, जानिए क्या है इसका इतिहास और महत्व
जिम कॉर्बेट पार्क, उत्तराखंड
1936 में तैयार उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट पार्क देश का पहला और सबसे पुराना टाइगर रिजर्व है. यहां बाघों की अच्छी खासी तादाद है जिस वजह से यहां आने वाले पर्यटकों को बाघ दिखने की संभावना अधिक होती है. इस टाइगर रिजर्व में आपको बाघ दिखे इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपके गाइड को इस बात की पूरी जानकारी हो कि बाघ दिखने की संभावना सबसे ज्यादा कहां है. यहां आपको कई जंगल-स्टे ऑप्शन्स भी मिल जाएंगे जो रिजर्व से बेहद नजदीक हैं. यहां रहने के साथ-साथ जंगल सफारी का मजा भी लिया जा सकता है.
बांधवगढ़ नैशनल पार्क, मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश का बांधवगढ़ नैशनल पार्क, रॉयल बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध है और भारत के सभी टाइगर रिजर्व्स की तुलना में यहां बाघों की आबादी सबसे ज्यादा है. यहां जंगल सफारी के लिए जीप और हाथी का इस्तेामल होता है और अगर आप लकी रहे तो आपको बाघ अपने आसपास घूमते हुए भी बड़ी आसानी से दिख जाएंग.
यह भी देखें: International Tiger Day 2021: पालना चाहते हैं बाघ? जानिये क्या कहता है देश का कानून?
बांदीपुर टाइगर रिजर्व, कर्नाटक
कर्नाटक का बांदीपुर टाइगर रिजर्व बाघों की एक बड़ी आबादी वाला एक और पार्क है. टाइगर के अलावा यहां हाथियों और भारतीय अजगर की भी बड़ी आबादी पायी जाती है. यह पार्क नीलगिरी बायोस्फिअर रिजर्व का हिस्सा है. यहां पर आप बेहद करीब से टाइगर को देखकर मजा ले सकते हैं।
कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश
सतपुड़ा की पहाड़ियों से घिरा हुए कान्हा नेशनल पार्क में टाइगर आसानी से देखे जा सकते हैं. ये जबलपुर शहर से 150 किमी की दूरी पर है. बाघों के अलावा यहां पर बारहसिंगा की अनोखी प्रजातियां भी देखने को मिलती हैं.
रणथम्भौर नेशनल पार्क, राजस्थान
इंडिया के सबसे फेमस टाइगर रिजर्व्स में से एक है राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर के पास बना रणथम्भौर नैशनल पार्क. यहां सैंक्च्युरी के अंदर 3 झीलें हैं और यही वजह है कि यहां पानी पीने आने वाले बाघों को देखने का मौका आपको आसानी से मिल सकता है, खासतौर पर गर्मी के मौसम में.
इस तरह की कई और सारी सैंक्चुरी और पार्कों ने भारत की बाघों की आबादी में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी में मदद की है और प्रजातियों का संरक्षण कर उनकी आबादी को बढ़ाये रखने का काम जारी रखा है.
यह भी देखें: पलामू टाइगर रिजर्व में बढ़ी जानवरों की संख्या, बाघ होने के भी मिले संकेत