आजकल वाहनों का इंश्योरेंस बेहद महंगा हो गया है. 10 लाख तक की गाड़ी के इंश्योरेंस में 30 हजार से 45 हजार रुपए लग जाते हैं. आइए आपको बताते हैं कुछ काम की टिप्स जिनकी मदद से आप बिना किसी नुकसान के कार इंश्योरेंस के प्रीमियम को घटा सकते हैं.
- इंश्योरेंस रेन्युअल के पहले कंपनी से कोटेशन मंगा लें
- डिस्काउंट या नो क्लेम बोनस डिमांड करें
- कार मॉडिफिकेशन से बचें
मॉडिफिकेशन से गाड़ी की वारंटी तो खत्म होती ही है साथ ही इंश्योरेंस कंपनियां अपना प्रीमियम बढ़ा भी देती हैं.