महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को एक और झटका लगा है, पेट्रोल-डीजल के बाद अब खुदरा महंगाई भी बढ़ गई है. फरवरी में खुदरा महंगाई दर 5.03 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो कि तीन महीने का उच्चतम स्तर है. महंगाई दर बढ़ने की वजह है खाने-पीने की चीजों और ईंधन का महंगा होना. बता दें कि जनवरी में रिटेल महंगाई 4.06 फीसदी थी, मतलब करीबन 1 प्रतिशत का बड़ा उछाल. जानकारों का कहना है कि घरेलू ईंधन की कीमतों में इजाफा इस बात का संकेत है कि ट्रांसपोर्ट की महंगाई भी बढ़ी है, और ये ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का ही असर है. आपको बता दें कि RBI बैंक दरों के निर्धारण में रिटेल महंगाई पर खास नजर रखता है.