अश्विन-जडेजा का 'मायाजाल', वाइजैग टेस्ट में साउथ अफ्रीका का हाल बेहाल

Updated : Oct 03, 2019 18:00
|
Editorji News Desk

साउथ अफ्रीका पर पहले भारतीय बल्लेबाज़ों का बोलबाला दिखा... फिर अश्विन-जडेजा की फिरकी ने उनकी नाक में दम कर दिया. नतीजा ये है कि अब वाइजैग टेस्ट पर टीम इंडिया का शिकंजा कसता दिख रहा है. दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 502 रन बनाकर घोषित की. भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 215 रन बनाए, जबकि रोहित 176 रन बनाकर आउट हुए. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट सिर्फ 39 रन पर ही खो दिए और वो भारत से अब भी 463 रन पीछे हैं. दूसरे दिन अश्विन ने 2 विकेट चटकाए जबकि जडेजा ने एक बल्लेबाज़ को अपना शिकार बनाया.

आर. अश्विनIndvsSAटीम इंडियामयंक अग्रवालVizag TestRavindra Jadejaरवींद्र जडेजाteam india

Recommended For You