इंडोनेशिया में कहर जारी, मरने वालों की संख्या 429 पंहुची

Updated : Dec 26, 2018 09:55
|
Editorji News Desk
इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के बाद आई विनाशकारी सुनामी में मारे गए लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 429 पहुंच गई. वहीं, भारी बारिश की वजह से सुनामी में जिंदा बचे लोगों की तलाश और शवों की बरामदगी में मुश्किल पैदा हो रही है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बोर्ड के मुताबिक मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि राहत और बचाव टीमें पानी में अभी भी शवों की तलाश कर रही हैं.'जकार्ता पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा आंकड़ों के मुताबिक 1,485 लोग घायल हुए हैं, 154 लापता हैं जबकि 16,082 बेघर हुए हैं

Recommended For You