संसदीय समिति ने 'इंडिगो' को बताया सबसे ख़राब एयरलाइन
Updated : Dec 28, 2018 17:13
|
Editorji News Desk
संसद की एक समिति ने यात्री सेवाओं के लिए इंडिगो एयरलाइन्स को सबसे ख़राब बताया। समिति ने कहा कि भले ही इंडिगो बेहतर चेक-आउट्स का दावा करती हो, लेकिन उसके चेक-इन्स में काफ़ी गड़बड़ी पाई जाती है। वहीं, एयर इंडिया को यात्री-सामान नीति में सबसे अच्छा बताया। आपको बता दें कि एयर इंडिया पूरे देश में सबसे ज़्यादा लगेज लिमिट देने वाली एयरलाइन है ।
Recommended For You