इंडिगो ने टिकट कैंसलेशन और टिकटों में बदलाव पर 500 रु बढ़ाए

Updated : Jun 28, 2019 17:47
|
Editorji News Desk
भारतीय एयरलाइन इंडिगो ने टिकट कैंसलेशन और टिकटों में बदलाव की फीस में 500 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 1 जुलाई से लागू होंगी. ये शुल्क प्रस्थान से तीन दिन पहले रद्द की गई उड़ानों के कैंसलेशन पर ही लागू होगा. उप-महाद्वीप के अंदर घरेलू उड़ानों और अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिंग उड़ानों के लिए रद्द करने पर 3,500 रु और किसी भी बदलाव के लिए आपको रु 3,000 देने होंगे.

Recommended For You