स्विस बैंक ने जारी किए आंकड़े, भारतीयों की जमा रकम निचले स्तर पर
Updated : Jun 28, 2019 09:41
|
Editorji News Desk
स्विस बैंक में बीते दो दशकों में भारतीयों की जमा रकम दूसरी बार निचले स्तर पर पहुंच गई है. 2018 में ये रकम 6 % घटकर 6,757 करोड़ रुपये रही. वहीं साल 2018 में तमाम विदेशी ग्राहकों द्वारा स्विस बैंक में जमा रकम 4 % से ज्यादा घटकर 99 लाख करोड़ रुपये रही. स्विस नेशनल बैंक द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों से ये जानकारी मिली. स्विस नेशनल बैंक ने इन आंकड़ों को 1987 में जारी करना शुरू किया था.
Recommended For You