जनरल डिब्बे में महिलाओं के लिए सीट रिज़र्व, रेलवे ने उठाया ये कदम

Updated : Jul 29, 2019 17:49
|
Editorji News Desk

जनरल डिब्बे में भीड़भाड़ की परेशानी से महिलाओं को सहूलियत देने के लिए पू्र्वोतर सीमांत रेलवे ने ट्रेन के जनरल डिब्बों को गुलाबी रंग से रंगना शुरू कर दिया है. ये रंग यात्रियों को महिलाओं के लिए रिजर्व सीटें पहचानने में मदद करेगा ताकि वे रिजर्व सीटों को न घेरें और भीड़भाड़ के वक्त भी महिलाओं को सीटें मिल सकें। इस नये सिस्टम को लागू करने के लिए जनरल डिब्बे में RPF और TC को भी तैनात किया जा रहा है। NRF के मुताबिक इससे अकेली महिला या फिर बच्चों के साथ सफर करे वाली महिलाओं को यात्रा करने में काफी फायदा होगा

Recommended For You