जनरल डिब्बे में भीड़भाड़ की परेशानी से महिलाओं को सहूलियत देने के लिए पू्र्वोतर सीमांत रेलवे ने ट्रेन के जनरल डिब्बों को गुलाबी रंग से रंगना शुरू कर दिया है. ये रंग यात्रियों को महिलाओं के लिए रिजर्व सीटें पहचानने में मदद करेगा ताकि वे रिजर्व सीटों को न घेरें और भीड़भाड़ के वक्त भी महिलाओं को सीटें मिल सकें। इस नये सिस्टम को लागू करने के लिए जनरल डिब्बे में RPF और TC को भी तैनात किया जा रहा है। NRF के मुताबिक इससे अकेली महिला या फिर बच्चों के साथ सफर करे वाली महिलाओं को यात्रा करने में काफी फायदा होगा