भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम मार्च में यूएई और ओमान के साथ दोस्ताना मुकाबले खेलेगी. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को बताया कि यह मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. भारत का ओमान के साथ सामना 25 मार्च को जबकि यूएई के साथ 29 मार्च को होगा. भारतीय पुरुष टीम का नवंबर 2019 के बाद यह पहला दौरा होगा. भारत ने आखिरी बार 19 नवंबर, 2019 को 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में ओमान के खिलाफ मुकाबला खेला था जहां उसे 0-1 की हार का सामना करना पड़ा था. वहीं भारतीय महिला टीम तुर्की का दौरा करेंगी.