संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (United Nations) में चीन की आलोचना किए जाने के दौरान भारतीय डिप्लोमैट का माइक बंद होने का वाक्या सामना आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाक्या चीन की ओर से आयोजित हो रही एक बैठक का है, जिसे 14 से 16 अक्टूबर के बीच संयुक्त राष्ट्रीय परिवहन सम्मेलन (United Nations transport conference) के नाम से आयोजित किया गया था. इसी दौरान जब भारतीय अधिकारी प्रियंका सोहनी बेल्ट एंड रोड इनिशियेटिव और सीपेक प्रोजेक्ट का जमकर विरोध कर रही थीं उसी वक्त माइक में अचानक गड़बड़ी आ गई और उसे ठीक करने में कई मिनट लग गए .संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अचानक माइक में गड़बड़ी आ जाने से अजीब सी स्थिति बन गई और इसे टेक्निकल ग्लिच बताया गया
हालांकि यूएन अंडर सेक्रेटरी जनरल और चीन के पूर्व उप विदेश मंत्री लियू झेनमिन ने इस पर गौर किया. उन्होंने भारतीय राजनयिक और भारतीय दूतावास में द्वितीय सचिव प्रियंका सोहनी से अपना भाषण जारी रखने की अपील की. इसके बाद भारतीय राजनयिक ने बगैर किसी रुकावट के अपना भाषण जारी रखा.