अमेरिका: भारतीय दंपती की 800 फीट गहराई में गिरने से गई जान
Updated : Oct 30, 2018 13:55
|
Editorji News Desk
अमेरिका के कैलीफोर्निया स्थित योजेमीट नेशनल पार्क में भारतीय दंपती की मौत हो गई. पति-पत्नी इस नेशनल पार्क में घूमने गये थे, लेकिन यहां वे 800 फीट गहरी खाई में गिर गए.. अमेरिका में रह रहे विष्णु विश्वनाथ और मीनाक्षी मूर्ति की मौत नेशनल पार्क के टॉप प्वाइंट से गिरकर हुई. बताया जा रहा है कप्पल को घूमने और नई जगहें देखने का शौक था. दोनों 'Holidays and Happily Ever Afters” नाम का ब्लॉग भी चलाते थे..
Recommended For You