डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से भारतीय बॉक्सर सुमित सांगवान पर एक साल का बैन लग गया है. लंदन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके सुमित इस बार 91 केजी कैटगरी के ओलंपिक क्वालिफायर ट्रायल में हिस्सा लेने वाले थे. लेकिन, उससे पहले वो डोप टेस्ट में फेल हो गए और उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया. सुमित की सस्पेंशन अवधि 26 दिसंबर 2019 से शुरू है.