इस भारतीय बॉक्सर का ओलंपिक का सपना टूटा, लगा 1 साल का बैन

Updated : Dec 27, 2019 10:03
|
Editorji News Desk


डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से भारतीय बॉक्सर सुमित सांगवान पर एक साल का बैन लग गया है. लंदन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके सुमित इस बार 91 केजी कैटगरी के ओलंपिक क्वालिफायर ट्रायल में हिस्सा लेने वाले थे. लेकिन, उससे पहले वो डोप टेस्ट में फेल हो गए और उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया. सुमित की सस्पेंशन अवधि 26 दिसंबर 2019 से शुरू है.

डोप टेस्टटोक्यो ओलंपिकIndian Boxer

Recommended For You