भारत और चीन के बीच लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक तनातनी है. ऐसे माहौल में भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है...इंडियन आर्मी की ऐसी ही तैयारी की कुछ तस्वीरें समाचार एजेंसी ANI ने जारी की है. इन तस्वीरों को देखा जा सकता है कि हमारे जवान कितनी सख्त ट्रेनिंग से गुजरते हैं. ये तस्वीरें अरुणाचल प्रदेश के त्वांग सेक्टर में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास की हैं.
बता दें कि यहां कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है और मौजूदा हालात को देखते हुए सर्दियों में भी भारतीय सैनिकों को यहां बने रहना है लिहाजा उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. यहां की रपटीली जगहों पर विपरीत परिस्थितियों में हमारे जवान ट्रेनिंग ले रहे हैं. बंकर में छुपकर हो या घास के बने कपड़े पहन कर ये सैनिक खुद को इस तरह ट्रेंड करते हैं जिससे वो ना सिर्फ खुद की हिफाजत कर सकें बल्कि इस सीमा पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें.