शुक्रवार को भूटान में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. सेना के मुताबिक इस हादसे में हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हेलिकॉप्टर ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे अरुणाचल के खिरमू से उड़ान भरी थी और भूटान जा रहा था. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर भूटान के यॉन्गफुला में क्रैश हुआ. क्रैश हुए हेलिकॉप्टर के मलबे की कुछ तस्वीरें आई हैं, जिनमें नजर आ रहा है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा. हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल चुका है. जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले पायलटों में से एक भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल थे जबकि दूसरे पायलट भूटान आर्मी से थे.