भूटान में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद

Updated : Sep 27, 2019 17:44
|
Editorji News Desk

शुक्रवार को भूटान में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. सेना के मुताबिक इस हादसे में हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हेलिकॉप्टर ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे अरुणाचल के खिरमू से उड़ान भरी थी और भूटान जा रहा था. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर भूटान के यॉन्गफुला में क्रैश हुआ. क्रैश हुए हेलिकॉप्टर के मलबे की कुछ तस्वीरें आई हैं, जिनमें नजर आ रहा है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा. हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल चुका है. जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले पायलटों में से एक भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल थे जबकि दूसरे पायलट भूटान आर्मी से थे. 

भूटानभारतीय सेनाहेलीकॉप्टर

Recommended For You