भारतीय मूल के राजेश सुब्रमण्यम बने यूएस कोरियर कंपनी FedEx के प्रेज़िडेंट
Updated : Dec 27, 2018 12:18
|
Editorji News Desk
भारतीय मूल के राजेश सुब्रमण्यम यूएस की मल्टीनेशनल कोरियर कंपनी फेडएक्स एक्सप्रेस के प्रेसिडेंट और सीईओ चुने गए हैं। राजेश फिलहाल फेडएक्स कॉरपोरेशन के एग्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, चीफ़ मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस ऑफ़िसर हैं। वो एक जनवरी को नई ज़िम्मेदारी संभालेंगे। वो डेविड एल कनिंघम की जगह लेंगे। वो 27 साल पहले अमेरिका की मल्टीनेशनल कोरियर कंपनी फेडएक्स के साथ जुड़े थे । केरल के तिरुवनंतपुरम में जन्मे राजेश ने आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएशन की थी और टेक्सास यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की थी ।
Recommended For You