भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पटखनी देते हुए मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है. पहली पारी में 195 पर सिमटने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी और महज 200 रन पर ऑलआउट हो गई, भारत को 70 रनों का टारगेट मिला. दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने तीन, अश्विन, बुमराह और जडेजा ने 2-2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया.
पहली पारी के हीरो रहे कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शतकीय पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अहम योगदान दिया. दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 35 और अजिंक्य रहाणे ने 27 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत पर मुहर लगा दी.