भारत ने सऊदी अरब (Saudi Arab) से तेल आयात (Import) में कटौती और अमेरिका से आयात बढ़ाने का फैसला लिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मई तक सऊदी अरब से तेल आयात को एक चौथाई कम कर दिया जाएगा. चीन और जापान (Japan) के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक भारत ने बढ़ती कीमतों की वजह से ये कदम उठाया. दरअसल, देश में तेल के बढ़ते दामों को देखते हुए भारत ने सऊदी अरब समेत तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक (OPEC) से कच्चे तेल की कीमत कम करने को कहा था पर ऐसा हुआ नहीं...जिसके बाद भारतीय ऑयल रिफाइनरीज ने अमेरिका से अधिक से अधिक तेल आयात करने का फैसला लिया, जिनकी कीमतें कम हैं. फरवरी में भी अमेरिका से भारत का तेल (oil) आयात 48 फीसदी बढ़कर रोजाना 545,300 बैरल पहुंच गया था.