पाक में होने वाले सार्क सम्मलेन में भारत भाग नहीं लेगा
Updated : Nov 28, 2018 16:04
|
Editorji News Desk
भारत ने पाकिस्तान में होने वाले सार्क शिखर सम्मलेन में भाग लेने से इंकार कर दिया है | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पठानकोट और उरी हमलो की याद दिलाते हुए कहा आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते | उन्होंने ये भी कहा सार्क सम्मलेन की तारीख आम सहमति से तय की जाती है और पाकिस्तान ने इसका भी पालन नहीं किया | करतारपुर साहिब गलियारे की गर्माहट के बावजूद भारत ने आतंकवाद पर अपना रुख नहीं बदला है |
Recommended For You