कोरोना संकट के बी साउथ एशियाई देशों के बीच भारत ने एक बार फिर बड़े भाई की भूमिका निभाई है. बुधवार से भारत ने अपने पड़ोसी मुल्कों को वैक्सीन की सप्लाई शुरू कर दी. इसी कड़ी में सबसे पहले सीरम इंस्टीट्यूट में तैयार 1.5 लाख कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप भूटान भेजी गई है. दरअसल, भारत और भूटान के बीच द्विपक्षीय संबंध काफी मधुर रहे हैं. लॉकडाउन के प्रतिबंधों के बावजूद भी भारत ने भूटान की हर संभव मदद की. इससे पहले, भूटान के पीएम भी खुद भारत से कोरोना वैक्सीन में सहयोग की अपील कर चुके हैं.