दोबारा कोरोना की दस्तक का असर इंडिया-इंग्लैंड सीीज पर भी पड़ चुका है. अब बाकी बचे हुए तीनों टी20 मैच जो अहमदाबाद में खेले जाएंगे वो बिना दर्शकों के ही होंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने ये फैसला लिया है कि 16 मार्च, 18 मार्च और 20 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबलों के दौरान दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे. हालांकि इन मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पहले ही हो चुकी है, लिहाजा अब दर्शकों को उनके पैसे लौटाए जाएंगे. आपको बता दें कि पहले दो T-20 मैच में 50% दर्शकों को मैच देखने की इजाज़त दी गई थी.
गुजरात में भी कोरोना केस में तेजी से इजाफा हो रहा है, यहां बीते दिन 900 नए मामले दर्ज किए गए. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने कहा कि कोरोना के मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण, हमने बीसीसीआई के साथ परामर्श करने के बाद यह फैसला लिया है.