नए साल में भारत एक बार फिर चांद पर जाने की तैयारी में है. अंतरिक्ष विभाग के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने साल के आखिरी दिन इसका ऐलान किया. उनके मुताबिक भारत नए साल में चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च करेगा जिसमें लैंडर रोवर भी होगा. हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई तारीख नहीं बताई. उन्होंने कहा कि चंद्रयान 2 कोई असफलता नहीं थी क्योंकि उससे हमने काफी कुछ सीखा है. उन्होंने कहा कि चांद की धरती पर पहुंचने में अमेरिका को कई कोशिशों के बाद सफलता मिली लेकिन भारत को इतना वक्त नहीं लगेगा.