भारत की मेजबानी में शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ समिट आज से शुरु हो रहा है. इस वर्चुअल समिट में रूस, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री भाग ले रहे हैं. जबकि पहली बार मेजबानी कर रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के चलते इस समिट में शामिल नहीं होंगे, उनकी जगह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू इस समिट की अध्यक्षता करेंगे. इसके अलावा पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगें. बल्कि उनकी जगह विदेशी मामलों के संसदीय सचिव शामिल होंगे.