केंद्र सरकार ने कहा है कि वो घर पर लोगों का कोरोना टेस्ट करने के समाधानों पर पूरी गंभीरता के साथ विचार कर रही है. सरकार की तरफ से कोरोना के मौजूदा हालातों पर जानकारी देते हुए ICMR के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने बताया कि 30 अप्रैल 2021 को देशभर में कोरोना के 19,45,299 टेस्ट किए गए, जो दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा नंबर है. भार्गव के मुताबिक सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में कोरोना के रैपिड एंटीजन टेस्ट की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए किसी मान्यता की आवश्यकता नहीं है. सरकार के इस कदम से कोरोना का टेस्ट करने में आसानी होगी और लोगों को विकल्प मिलेंगे.