मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू', ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है. यह फिल्म भारत की ओर से 93 वें अकादमी पुरस्कार, 2021 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में एक आधिकारिक एंट्री थी. 'जल्लीकट्टू' 15 फिल्मों की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई. बता दें 25 मार्च को होने वाले ऑस्कर शो के नामांकन की घोषणा 15 मार्च को की जाएगी.