केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कोविड टीकाकरण के मामले में भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने महज 21 दिनों में 50 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई है. इन आंकड़ों में भारत ने अमेरिका, यूके और इजरायल को पीछे छोड़ दिया है. मंत्रालय के मुताबिक देश में तेजी से जारी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 56 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 6 लाख 73 हजार से ज्यादा लोगों को ये टीका लगाया गया है.