अगले साल मार्च तक मिल सकती है भारत को कोरोना वैक्सीन: रिपोर्ट

Updated : Aug 29, 2020 08:25
|
Editorji News Desk

एक रिपोर्ट में ऐसी संभावना जताई गई है कि भारत साल 2021 कि पहली तिमाही तक कोरोना वैक्सीन हासिल कर लेगा. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इसकी कीमत 3 से 6 डॉलर यानी 225 से 550 रुपये के बीच होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर फिलहाल चार वैक्सीन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुष्ट दवा के तौर पर मंजूरी पाने के करीब हैं. इनमें से ऑक्सफोर्ड की वायरल वेक्टर वैक्सीन और नौवावेक्स की प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन तक भारत अपनी पहुंच बना चुका है और संभव है कि अगले साल के शुरूआती तीन महीनों के दौरान ही भारत को ये वैक्सीन मिल जाए. 

Recommended For You