अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना (Moderna) की कोरोना वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति तो मिल गई है लेकिन इस वैक्सीन के इस साल उपलब्ध होने की संभावना कम है. NBT में छपी रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. दरअसल मॉडर्ना वैक्सीन की साउथ ईस्ट एशिया में सप्लाई पार्टनर जुएलिग फार्मा (Zuellig Pharma) नाम की कंपनी है. इसी कंपनी ने मंगलवार को कहा है कि इस साल मॉर्डना वैक्सीन के सभी ऑर्डर बुक हो चुके हैं. फिलहाल इस वैक्सीन को लेकर जो भी बातचीत चल रही है वो साल 2022 में सप्लाई को लेकर हो रही है. जुएलिग कंपनी के CEO जॉन ग्राहम ने भी इसकी पुष्टि की है. ग्राहम के मुताबिक साल 2021 के लिए सप्लाई पूरी तरह बुक है. जुएलिग कंपनी साउथ ईस्ट एशिया, हांगकांग, मकाउ और ताइवान में मॉडर्ना की वैक्सीन की खरीद, वितरण और रेग्युलेटरी अप्रूवल का काम करती है. बता दें कि सोमवार को ही भारत में DCGI ने अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है. भारत में सिप्ला (Cipla) कंपनी इस टीके का आयात करेगी. फिलहाल जुएलिग फार्मा के दावे पर सिप्ला की ओर से कोई बयान नहीं आया है.