भारत-जापान में 75 अरब डॉलर की करेंसी स्वाप डील

Updated : Oct 30, 2018 13:48
|
Editorji News Desk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान जापान और भारत के बीच 75 अरब डॉलर का करेंसी स्वाप समझौता हुआ है। इससे भारत को रुपये में कमजोरी से निपटने में मदद मिलेगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली बताया की जापान ने साल 2013 में 50 अरब डॉलर का करेंसी स्वाप ऑफर किया था यह समझौता दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और मज़बूत करेगा।
जापान 75अरबडॉलरकाकरेंसीस्वापअरुणजेटलीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Recommended For You