तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में वहां की भाषा और संस्कृति भी एक मुद्दा है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया. राहुल ने कहा कि सरकार देश और तमिलनाडु के लोगों का अपमान कर रही है. वे तमिल भाषा, इतिहास और संस्कृति का अपमान कर रहे हैं. भारत बहुत से विचारों, भाषाओं और परंपराओं का संघ है सभी का सम्मान होना चाहिए. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि तमिलनाडु की वर्तमान सरकार को दिल्ली की सरकार नियंत्रित कर रही है. नरेंद्र मोदी सोचते हैं कि तमिलनाडु एक टेलीविजन है और वे एक कमरे में बैठकर रिमोट कंट्रोल से उसको नियंत्रित कर सकते हैं.