IPL 2020 से पहले धोनी पर सवाल, पूर्व सिलेक्टर ने कहा- गेम ओवर!

Updated : Aug 01, 2020 15:09
|
Editorji News Desk

IPL 2020 से पहले टीम इंडिया के पूर्व सलेक्टर रहे रोजर बिन्नी ने धोनी की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. उनके मुताबिक धोनी अब न तो पहले जैसे फिट हैं और न ही हिट हो रहे हैं. उन्हें अब युवाओं के लिए अपनी जगह छोड़नी चाहिए. एक इंटरव्यू में 1983 वर्ल्ड कप जीत के हीरो ने कहा कि बीते कुछ सालों में मैंने देखा है कि धोनी अब पहले जैसे नहीं रहे. उनका वो हारी बाज़ी पलटना, दिमाग का फुर्तीलापन, ताकत और खासकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना सब खत्म हो चुका है. बिन्नी के मुताबिक धोनी फिटनेस में तो ढीले पड़े ही हैं, सही मायनों में अपना बेस्ट भी दे चुके हैं. बता दें कि धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला है. ऐसे में इस बार के IPL में सभी की निगाहें उन्हीं पर रहेंगी, देखना दिलचस्प होगा कि बिन्नी की कही बातों में दम है या धोनी की कप्तानी और बल्ले में.

आईपीएल 2020धोनीDhoniMS Dhoniसैम बिलिंग्सSam Billingsएमएस धोनीIPL 2020

Recommended For You