बहुत जल्द भारत में वोटर्स को रिमोट वोटिंग की सुविधा दी जा सकती है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि अगर कोई मतदाता किसी वजह से पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंच पाता है तो वो इस रिमोट वोटिंग को विकल्प की तरह इस्तेमाल कर सका है, हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि इसका अर्थ ये ना निकाला जाए कि ये इंटरनेट बेस्ड वोटिंग या फिर घर बैठे वोटिंग की सुविधा देने वाली कोई व्यवस्था है.
उन्होंने कहा कि आईआई टी चेन्नई और दूसरे आईआईटी संस्थानों की एक टेक्नीकल टीम इस तरह की रिमोट वोटिंग सिस्टम डेवलेप करने की शुरुआत कर रही है और जल्द ही इसका पायलट प्रोजेक्ट दो तीन महीने में शुरू हो जाएगा. आपको बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अगले महीने रिटायर हो रहे हैं.