चीन ने पूर्वी लद्दाख में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की है, जिसे भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दिया है. खबर है कि 29-30 अगस्त की रात पैंगॉन्ग लेक इलाके में चीन ने घुसपैठ की कोशिश की, जिस वजह से भारतीय सैनिकों के साथ उसके सैनिकों की झड़प हुई. पैंगॉन्ग लेक के दक्षिणी छोर पर ये घुसैपठ की कोशिश की गई. एलएसी पर एक बार फिर चीन ने यथास्थिति बदलने की कोशिश की है और अबतक तनाव कम करने को लेकर जो अग्रीमेंट हुआ है उसे तोड़ा है.
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी है कि 29 और 30 अगस्त की रात को चीनी सेना ने उकसाने वाली हरकतें की और दोनों देशों के बीच बनी आपसी सहमति का उल्लंघन कर मौजूदा हालात को बदलने की कोशिश की. इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी दक्षिणी पैंगोंग त्सो के किनारे पर जवाबी कार्रवाई कर चीनी सेना के मंसूबों को रोका. रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि दोनों देशों के बीच चुशुल सेक्टर में ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत जारी है.