श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारत बेंच स्ट्रेंथ को दे सकता है मौका

Updated : Jul 05, 2019 22:31
|
Editorji News Desk
वर्ल्ड कप के आखिरी ग्रुप मैच में टीम इंडिया का फोकस जीत पर तो होगा लेकिन साथ ही साथ वो बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाना चाहेगी। बहुत मुमकिन है कि रोहित के साथ मयंक अग्रवाल से ओपन कराने का दांव खेला जाए। मतलब ये की मिडिल आर्डर को और मजबूत करने के लिहाज से के एल राहुल एक बार फिर से नंबर 4 पर बैटिंग करते दिख सकते है। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट रविन्द्र जडेजा को भी मौका दे सकता है। हालांकि वो किसकी जगह लेंगे इसे लेकर थोड़ा संशय है। टीम में 3 विकेट कीपर पहले से है तो इसे देखते हुए बहुत मुमकिन है कि इस मुकाबले में धोनी को आराम भी दिया जाए।
महेंद्रसिंहधोनीवर्ल्डकपमयंक अग्रवालभारतरोहितशर्माकेएलराहुल

Recommended For You