भारत और जापान ने अपने-अपने विदेश और रक्षा मंत्रियों के पहले टू-प्लस-टू फॉर्मेट डायलॉग में पाकिस्तान में संचालित आतंकवादी ठिकानों से क्षेत्रीय शांति के सामने कायम खतरे पर चिंता प्रकट की. दोनों देशों ने पाकिस्तान से दो टूक शब्दों में कहा कि वह अपने यहां के टेरर नेटवर्क्स पर 'ठोस और निर्णायक' कार्रवाई करे. दोनों देशों ने अपने संयुक्त बयान में आतंकवाद के बढ़ते खतरे की कड़े शब्दों में आलोचना की और मान कि ये क्षेत्र कि शांति और स्थिरता के लिए बड़ा खतरा है.