भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से चेन्नई के ही एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह टेस्ट जीतना ही होगा. मेजबान टीम अगर ये मैच हार जाती है तो वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. इस मैच में दोनों टीमों में बदलाव देखे जाने की पूरी संभावना है, क्योंकि पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट के ऊपर कुलदीप यादव को मौका देने के दबाव होगा. शाहबाज नदीम की जगह कुलदीप यादव लंबे समय के बाद सफेद जर्सी में नजर आ सकते हैं. जबकि ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर की जगह अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है. वहीं मेहमान टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. अंतिम ग्यारह की बजाय इंग्लैंड ने 12 खिलाड़ियों के नाम घोषित किये हैं. टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में जोस बटलर, डॉम बेस, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर हैं. वहीं मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, ओली स्टोन और बेन फॉक्स को टीम में शामिल किया गया है.