भारतीय टीम को लीड्स में सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 3rd Test) में चौथे ही दिन शनिवार को करारी हार झेलनी पड़ी. मुकाबले में भारत की दूसरी पारी 278 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड ने मैच को पारी और 76 रन से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
टीम इंडिया ने चौथे दिन 2 विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया. तीसरे दिन नाबाद लौटे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन दोनों ही बल्लेबाज चौथे दिन के पहले ही सेशन में पैवेलियन लौट गए. पुजारा शतक से चूके और 91 रन बनाकर ओली रॉबिन्सन का शिकार बन गए. वहीं विराट भी 55 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंत में कुछ अच्छे शॉट लगाए और 30 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में रॉबिन्सन ने कमाल का प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटके. जबकि ओवरटन ने 2 विकेट हासिल किया.
बता दें कि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 432 रन पर ऑलआउट हुई जबकि भारतीय टीम ने पहली पारी में महज 78 रन बनाए थे. इस लिहाज से इंग्लैंड को 354 रन की बढ़त मिली थी. दोनों टीमों के बीच पांचों मैचों की सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से खेला जाएगा.