ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन साल पहले रेड बॉल क्रिकेट की शुरुआत करने वाले बुमराह अब तक 17 टेस्ट मैच भारत के लिए खेल चुके हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि जसप्रीत बुमराह ने अभी तक भारतीय सरजमीं पर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में बुमराह भारत की सरज़मीं पर अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. बुमराह ने 5 जनवरी 2018 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. बता दें कि बुमराह अब तक 17 टेस्ट मैचों में 79 विकेट झटके हैं.